अपना टाइम आएगा | Apna Time Aayega Lyrics in Hindi | Divine

अपना टाइम आएगा | Apna Time Aayega Lyrics in Hindi - Gully Boy

Apna Time Aayega Lyrics in Hindi
अपना टाइम आएगा | Apna Time Aayega Lyrics

Apna Time Aayega Lyrics written by Divine & Ankur Tewari for the film "Gully Boy", 2019. This song sung by Ranveer Singh and the music of song composed by Dub Sharma. The song features Ranveer Singh & Alia Bhatt.

"Apna Time Aayega" Song Info

Singer : Ranveer Singh 
Album : Gully Boy 
Lyricist : Divine & Ankur Tewari 
Music : Dub Sharma 
Cast : Ranveer Singh & Alia Bhatt 
Language : Hindi 
Genre : Hip-Hop (Rap) 
Music Label : Zee Music Company

----Enjoy Apna Time Aayega Lyrics----

कौन बोला मुझसे ना हो पायेगा
कौन बोला, कौन बोला
अपना टाइम आएगा
उठ जा अपनी राख से तू
उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
असमान भी सर उठाएगा
आएगा अपना टाइम आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला
तुझे ना मिल पायेगा
ये शब्दों का ज्वाला
मेरी बेड़ियाँ पिघलायेगा
जितना तूने बोया है
तू उतना ही तो खायेगा
ऐसा मेरा ख्वाब है
जो डर को भी सताएगा
जिंदा मेरा ख्वाब
अब कैसे तू दफानायेगा
अब हौसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर..
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुदकी मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
जरुरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
दिक्कत की है, आफत की, हिमाकत की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की
मोहब्बत की, अमानत की
जीतने की अब आदत की
अब शोहरत की, अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई हार्डी’च नहीं है
हार्ड, हार्ड, हार्ड..
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा ना
तू नंगा ही तो आया ना..

अपना टाइम आएगा | Apna Time Aayega video song

Online LyricsPro FAQs

1. "Apna Time Aayega" किस फिल्म का गाना है ?
    "अपना टाइम आएगा" फिल्म "गली बॉय", 2019 का गीत है|

2. "Apna Time Aayega" गाने में कौन से कलाकार है ?
    "अपना टाइम आएगा" गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट है|

3. किसने "Apna Time Aayega" गीत के लिए संगीत तैयार किया ?
    "अपना टाइम आएगा" गीत का संगीत डब शर्मा द्वारा रचित है|

4. "Apna Time Aayega" गाना किसने लिखा और किसने गाया है ?
फिल्म "गली बॉय", 2019 के लिए दिव्य और अंकुर तिवारी द्वारा लिखित "अपना टाइम आएगा" गीत|यह गीत रणवीर सिंह द्वारा गाया गया है|

Post a Comment

0 Comments