दूरियां | DOORIYAN Lyrics in hindi - Dino James
Dooriyan Lyrics in Hindi sung by Dino James & Kaprila. The song lyrics has written by Dino James. Music of the song has produced by Yash Tiwari & Dino James and video is directed by Himanshu Tyagi.
"Dooriyan" Song Info
Song : Dooriyan
Singer : Dino James & Kaprila
Lyricist : Dino James
Music : Yash Tiwari & Dino James
Video Director : Himanshu Tyagi
Genre : Hip-Hop (Rap)
Music Label : Sony Music India
Lyricist : Dino James
Music : Yash Tiwari & Dino James
Video Director : Himanshu Tyagi
Genre : Hip-Hop (Rap)
Music Label : Sony Music India
-------Enjoy Dooriyan Lyrics-------
धीरे धीरे से काट रही है
मुझे बाँट रही है
तुझसे ये दूरियाँ
ये बता दे क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यूँ दिया
आगे का रास्ता ख़राब था
ये लगा था बड़ा बोर्ड
मैंने बस ये सोचा
होगा छोटा मोटा मोड़
हुआ जब ये हादसा और आया मुझे होश
तब जाके जाना बस यहीं तक थी रोड
माना मेरी ग़लती थी मेरी थी सारी चूक
पर तेरी भी जब होती थी मुझसे देती थी लुक्स
मैंने चाहा जब जाना मुझे कहा नहीं क्यूँ रुक
कुछ कहना था पर तूने कर दिया शससस..
तू है बनी वजह मेरी सिसकियों की
और मैं हूँ बेटा कारण तेरी हिचकियों की
तूने भी तो पल वो सारे मिस किए होंगे
पता नहीं था खेल ये इतने रिस्की होंगे
तुझे याद भी नहीं आती मेरी देट्स ए लिटल रूड
तू साथ नहीं मेरे मुझे अब भी लगे झूट
क्यूँ छटती नहीं है साली काली सी घाटा
नजाने कब निकलेगी धूप
धीरे धीरे से काट रही है
मुझे बाँट रही है
तुझसे ये दूरियाँ
ये बता दे क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यूँ दिया
इट्स फ़नी कैसे चेंज हो रहे हैं
आपस में सारे रिश्ते
पहले हग ओर किस थे
बट नाउ इट्स ऑल ट्विस्टटेड
हमेशा दिया रेस्पेक्ट
ना कभी किया मिस्बिहेव
फिर भी तुझसे कह रहा हूँ
फ़र्गिव मी ऑल माई मिस्टेक
देखना तो कैसे हो गया है तेरा डी
बस फ़ेक झूट बोलुं तूने किया मुझे चीट
बाक़ी इक बात तो है के खोके हो गया हूँ डीप
अब वेट करूँ तुझ तक पहुँचे मेरे गीत
मेरे फ़ेस पे लिखा है इमोशनली हूँ वीक
मेरा मेक है के खो देता हूँ जो होता अज़ीज़
साले वेस्ट हो गए हैं सारे डेट्स
अब जैसे मेरे चेस्ट पे किसिने आके रख दी हो ईंट
दूर से ही इक दूजे को हम करते हैं हाई
अब भी तुझपे मरता हूँ
आइ डोनट नो बेबी वाई
अजीव सा लगे वेन आइ सी यू विथ सम गाई
कोई आके दे दे मुझे कोई उपाय
धीरे धीरे से काट रही है
मुझे बाँट रही है
तुझसे ये दूरियाँ
ये बता दे क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यूँ दिया
जितना मैं तुझको भूलना चाहूँ
उतना रहे मेरे पास
जाने मैं कब से जूझ रहा हूँ
समझे ना इतनी सी बात
धीरे धीरे से काट रही है
मुझे बाँट रही है
तुझसे ये दूरियाँ
ये बता दे क्या प्यार नहीं था
खुद्दार कहीं का
तुझे दिल क्यूँ दिया
दूरियां | DOORIYAN Lyrics Video Song - Dino James
Online LyricsPro FAQ's
1. किसने "Dooriyan" गीत की रचना की है ?
डिनो जेम्स द्वारा लिखित "दूरियां" गीत है|
2. किसके द्वारा "Dooriyan" गाना गाया गया है ?
डिनो जेम्स और कपिला द्वारा गाया गया "दूरियां" गीत है|
3. किसने "Dooriyan" गीत के लिए संगीत तैयार किया है ?
"दूरियां" गाने का संगीत यश तिवारी और डिनो जेम्स ने बनाया है|
4. किसने "Dooriyan" वीडियो गीत का निर्देशन किया है ?
"दूरियां" वीडियो गीत हिमांशु त्यागी द्वारा निर्देशित है|
Check Out more "Dino James" songs :-
चमकीले चूजे | Chamkeele Chuze Lyrics
विशलिस्ट | Wishlist Lyrics
0 Comments
Please give your precious feedback here.
Emoji